महानगर के सेक्टर-एच निवासी आशीष के पिता राजेन्द्र गोयल की डालीगंज में राइस मिल है।
सावी न्यूज़ लखनऊ। विदित हो की महानगर के सेक्टर-एच निवासी राजेन्द्र गोयल की डालीगंज में राइस मिल है। उनका इकलौता बेटा आशीष सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और कंप्यूटर का कारोबार करता था। 2 जून की शाम सात बजे वह अपनी हान्डा सिटी कार से रिंग रोड स्थित कल्याण गार्डेन व्यू अपार्टमेंट पहुंचा।लोगों ने उसे फोन पर बात करते हुए ऊपर जाते हुए देखा। कुछ ही देर बाद वह अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से संदिग्ध हालात में नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई थी। लेकिन, यह साफ नहीं हो पाया था कि आशीष वहां किससे और क्यों मिलने गया था। सीओ गाजीपुर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि उसके पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि सीसीटीवी फुटेज खंगालने और चश्मदीदों के बयान से यह साफ हो गया था कि आशीष ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या की है। गहन पड़ताल में सामने आया था कि आशीष एक कॉल गर्ल के जाल में फंसा था जिसका नाम दीपिका उर्फ ऐनी है और वह मूलतः पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग की रहने वाली थी । उसने आशीष की आपत्तिजनक फोटो अपने मोबाइल से खींच ली और अपने कथित पति के साथ मिलकर उसे ब्लैकमेल कर रही थी। गाजीपुर पुलिस ने युवती व उसके पति को गिरफ्तार करके इस सनसनीखेज वारदात का राजफाश कर दिया। तमाम जांच के बाद मंगलवार शाम पुलिस ने दीपिका और उसके कथित पति कानपुर के चकेरी निवासी फुरकान को गिरफ्तार कर लिया। दीपिका ने पूछताछ में बताया कि आशीष उसे अपने साथ देहरादुन ले गया था। वहां होटल के कमरे में मैंने मोबाइल से आशीष और अपनी आपत्तिजनक तस्वीरें खींची थी। बाद में उसने यह तस्वीरें अपने कथित पति फुरकान को भेज दी और फिर वे लोग उसे ब्लैकमेल करने लगे थे। पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने आशीष से लाखों रुपये ऐंठे भी लिए थेइसके बावजूद उनकी मांग खत्म नहीं हो रही थी।
Comments
Post a Comment