लाला जुगल किशोर ज्वैलर्स के साथ पाइये ग्लैमरस सेलिब्रिटी लुक
सावी न्यूज़ लखनऊ : अपनी शादी के दिन हर दुल्हन सबसे सुन्दर दिखना चाहती हैं और इसको लिए वो महीनों पहले से तैयारी मे लग जाती है। किसी भी दुल्हन को उसके खास दिन पर एक सेलिब्रिटी की तरह महसूस कराने व ग्लैमरस लुक देने में उसकी ज्वैलरी की अहम भूमिका होती है और दुल्हन के लिए इस खास दिन को और खास बनाने के लिए लाला जुगल किशोर ने सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट नेहा महाजन के साथ मिलकर ब्राइडल ज्वैलरी की बेहतरीन रेंज पेश की है।
टीवी इंडस्ट्री की जानीमानी सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट, नेहा महाजन की फैशन के लिए पारखी नज़र उनके आभूषण और डिजाइनों के चयन में दिखाई देती है, जिसको उन्होंने इस ब्राइडल कलेक्शन की स्टाइलिंग के लिए इस्तेमाल किया है। नेहा बताती हैं कि, मेरे पंजाबी मूल के होने के कारण मुझे पंजाबी फैशन और स्टाइल की अच्छी समझ हैं और यही वजह है कि मेरा हमेशा से इस क्षेत्र में झुकाव रहा है। मेरी खासियत हमेशा से ही दुल्हनों की स्टाइलिंग रही है। मुझे लगता है कि मुझे एक दुल्हन को फैशनेबल बनाने के लिए सही आभूषण सेट बनाने के बारे में एक अच्छी समझ है।”
लाला जुगल किशोर ज्वैलर्स के पास आज कल के फैशन और रुझानों के अनुसार गर्मियों में दुल्हन के लिए स्टाइलिश और ग्रेसफुल ज्वैलरी की नयी रेंज है। कुंदन चोकर सेट्स की एक बड़ी रेंज के साथ, कंगन, टीका, कॉकटेल रिंग्स, पोल्का चोकर सेट्स और माथापट्टी का यह संग्रह हर परंपरा के लिए हर प्रकार के ब्राइडल लुक को कवर करता है। इसके डिजाइनिग़ के लिए डिजाइन बहुत बारीकी के साथ तैयार किए गए हैं। आभूषण को विशेष रूप से आधुनिक भारतीय दुल्हन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
Comments
Post a Comment