देश की तरक्की के लिए हिंदू - मुस्लिम रहनुमाओं का एक मंच पर रहना आवश्यक है
सावी न्यूज़ देवबंद । राष्ट्रीय स्वयं सेवा-आरएसएस के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने गुरुवार देर शाम दारुल उलूम पहुंच संस्था के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी से मुलाकात की मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने उनकी अगवानी करते हुए दारुल उलूम की शिक्षा और इतिहास से अवगत कराया। मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने कहा कि दारुल उलूम के दरवाजे यहां आने वाले सभी मेहमानों के लिए हर वक्त खुले हैं। वहीं इंद्रेश कुमार ने दारुल उलूम मोहतमिम से कहा कि वह भाईचारे का पैगाम लेकर देवबंद आए हैं। इससे पूर्व भी दारुल उलूम आ चुके हैं शिष्टाचार भेंट के बाद मौजूद मीडिया कर्मियों से वार्ता करते इंद्रेश कुमार ने कहा कि देश का हर आपसी भाईचारे और सौहार्द्र के साथ रहेगा तो देश तरक्की करेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह भाईचारे का पैगाम लेकर देवबंद आए हैं। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की के लिए हिंदू मुस्लिम रहनुमाओं का एक मंच पर रहना आवश्यक है। गुरुवार को इस्लामिया डिग्री कालेज में आयोजित मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यक्रम पैगाम-ए-इंसानियत कार्यक्रम में शिरकत को पहुंचे राष्ट्रीय सेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार देर शाम दारुल उलूम भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दारुल उलूम गेस्ट हाउस पहुंच दारुल उलूम मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी से मुलाकात की।
Comments
Post a Comment