गैंग रेप का वीडियो वायरल करने की घटना
सावी न्यूज़। रेप तो अब आम बात हो गई है महिलायें सुरक्षित नहीं हैं यह रोज रोज घटित घटनाओं से साफ़ है ईश्वर जाने कैसा क़ानून है कैसी पुलिस है कैसा प्रशासन है की बलात्कार की घटनाओं में इज़ाफ़ा ही हो रहा है दरिंदगी करने वालों में कोई खौफ नहीं है रामपुर के मिलक थानाक्षेत्र में महिला के साथ गैंगरेप के बाद वीडियो वायरल करने की शर्मनाक घटना सामने आई है। दरिंदगी की शिकार महिला पति के साथ दवा लेने जा रही थी। रास्ते में चार लोगों ने दंपति को रोककर उनके साथ गाली-गलौच की। इसके बाद चारों ने पति को पेड़ से बांधकर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। यही नहीं आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाकर उसकी क्लीपिंग भी वायरल कर दी। एसपी के आदेश पर चार अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दरिंदगी की यह घटना बीते 11 जून की है। लोकलाज के डर से पीड़ित दंपति शर्मसार करने वाली घटना के बाद चुप बैठाथा। आरोपियों ने घटना का वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद शनिवार को पति ने एसपी से शिकायत की। एसपी ने केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित कर दी हैं। आए दिन हो रही बलात्कार की घटनाएं कब थमेंगी पता नहीं पर इस बात का अनुभव महसूस किया जा सकता है की वो दिन दूर नहीं जब महिलाएं स्वयं घर से निकलना बंद कर देंगी अब तो यह आलम है की पिता भाई पति के साथ जा रही लड़कियों को सरेराह छेड़ा जाता है दबंगों का हौसला बढ़ता ही जा रहा है उनमे तनिक भी दर नहीं है ।
समाज सेवी डॉ महेश कुमार सिंह ने कहा की बलात्कार की घटनाये जभी रुकेंगी जब कठोर कार्यवाही होगी लेकिन ऐसा नहीं है मै तो कहता हूँ की खाड़ी देशों की तरह शख्त नियम होने चाहिए की दुष्कर्मी को सरेआम फांफी पर लटकाया जाय या चौराहे पर बांध पत्थरों से मार मार कर मार देना चाहिए । यहाँ तो पुष्टि हो जाने के बाद भी अपराधी छूट जाते हैं बरसों बरस मुकदमा चलता है ।
Comments
Post a Comment