मेकअप आर्टिस्ट सेल्फी भेज फंदे पर लटक गया, मौत
सावी न्यूज़ लखनऊ। एक और मौत कृष्णानगर के आशुतोष नगर में मेकअप कलाकार विकास श्रीवास्तव आयु लगभग 40 वर्ष ने फांसी लगाते हुए सेल्फी लेकर अपने असिस्टेंट को भेजी और फंदे पर झूल गया। असिस्टेंट ने घर वालों और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस का कहना हैकि कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिससे कारण स्पष्ट हो सके। करीब एक साल पहले विकास को फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने बेस्ट मेकअप अवॉर्ड से नवाजा था। बेटे अंश व वंश के साथ रहता था। उसका आशियाना में पावर हाउस चौराहे के पास विकास ब्यूटी प्वाइंट के नाम से इंस्टीट्यूट है। मेकअप के साथ-साथ वह युवक-युवतियों को ट्रेनिंग भी देता था। जबकि विकास के भाई राकेश व विशाल एलडीए कॉलोनी में सेक्टर एफ में रहते हैं। पुलिस के मुताबिक, विकास के साथ उसका असिस्टेंट अंकित काम करता हैं। रात करीब 11:30 बजे उसने फंदे पर लटकने से पहले एक सेल्फी ली और अंकित के मोबाइल नम्बर पर भेज दी। पूछताछ में अंकित ने बताया कि उसने कई बार विकास को फोन किया लेकिन उसने नहीं उठाया। इसी बीच उसने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस का कहना है कि विकास ने फंदे पर लटकने से पहले सेल्फी लेकर उसे ही क्यों दी। इसकी पड़ताल की जा रही है। वजह तो कुछ न कुछ होगी ही पर लोगों में सहनशीलता का नाश हो रहा है इसकी क्या वजह हो सकती है
विकास के दोस्त शाहरुख का कहना है कि करीब साल भर पहले शिल्पा शेट्टी ने उसे बेस्ट मेकअप अवॉर्ड दिया था। दोस्तों का कहना है कि विकास काफी जिंदा दिल इंसान था। उन्हें उसकी मौत पर यकीन ही नहीं हो रहा था कि वह इस दुनियां में नहीं रहा। देर रात वह सभी लोगों से सोशल मीडिया पर बातचीत करता था। बुधवार रात भी उसने कुछ लोगों से बातचीत की। लोगों का कहना है कि वह रात करीब 12.30 तक सोशल मीडिया पर ऑनलाइन रहा। पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि उसने किस-किस से चैटिंग की। अब सवाल यह उठता है की लोग सेल्फी के साथ अपनी जान देते है विडिओ कालिंग करके लाइव मौत को गले लगा रहे हैं क्यों यह समझ से परे है मैंने अनेक बार इस तरह की घटनाओं पर शोध करने की बात कही है ऐसा प्रतीत होता गई की अब आत्महत्या करना एक ट्रेंड सा बन गया है इस वातावरण में लोगों में बर्दाश्त करने की शक्ति का विनाश होता जा रहा है सोचने समझने की शक्ति समाप्त होती तक रही है. सच में यह शोध का विषय है
Comments
Post a Comment