दो नवजवानो की दुखद मौत
सावी न्यूज़ लखनऊ। काकोरी के दुबग्गा पावर हाउस चौराहे के पास गुरुवार रात तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। घायल शिवम द्विवेदी आयु लगभग 22 वर्ष और अनिल आयु लगभग 23 वर्ष को ट्रामा सेंटर ले जाने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बसंत कुंज निवासी शिवम द्विवेदी रेलवे में संविदा कर्मी था। गुरुवार को वह दोस्त अनिल के साथ चिनहट काम के सिलसिले में गया था। वापस लौटते वक्त इन्दिरानगर इलाके में शिवम का मोबाइल फोन गिर गया था। जिस पर शिवम और अनिल इन्दिरानगर थाने गये थेरिपोर्ट दर्ज कराने के बाद दोनों लोग बाइक से घर लौट रहे थे। देर रात दुबग्गा जागर्स पार्क के पास पहुंचने पर शिवम की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से भिड़ गई। टक्कर लगने से शिवम और अनिल उछल कर सड़क पर जा गिरे। गम्भीर रूप से घायल युवकों को राहगीरों ने संभालते हुये काकोरी पुलिस को सूचना दी। एसओ काकोरी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर भेजा गया था। जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बेहतर होगा की गाडी नियंत्रित स्पीड में ही चलाएं वैसे तो घटना मामूली स्पीड में भी घट जाती हैं
Comments
Post a Comment