चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार का सराहनीय कार्य।
सावी न्यूज़ लखनऊ । कोतवाली हसनगंज के चौकी खदरा क्षेत्र का मामला। एसएसपी कलानिधि नैथानी के दिशा-निर्देश पर काम कर रही हसनगंज पुलिस ने एक परिवार की खुशियों को लौटाया।
खदरे में रहने वाले एक परिवार के दो मासूम बच्चे 3 वर्षीय सैफ,वा 5 वर्षीय शिफा जो कि घर से बिन बताये लापता हो गए थे। जब परिवार वालो ने इसकी सूचना थाना हसनगंज के मदेयगंज चौकी पर दी तो चौकी इंचार्ज प्रमोद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल हे० का० भगवन सिंह, का० दीक्षित कुमार ने कड़ी मशक्कत के बाद पुरनिया चौराहे के पास दोनों मासूम को सकुशल बरामद कर परिवार वालो के सुपुर्द किया और दोनों मासूमो को एक बड़े हादसे का शिकार होने से बचाया।
इस सराहनीय कार्य से परिवार वालो के चेहरे पर वापस खुशी देखने को मिली वा परिवार वालो ने हसनगंज पुलिस को इसके लिए दिल से आभार प्रकट करते हुए मदेहगंज चौकी इंचार्ज और सिपाहियों को धन्यवाद दिया।
Comments
Post a Comment