बॉक्सिंग चैंपियन रहीं बेटी ने लिंग परिवर्तन कराया और बन गया बेटा
सावी न्यूज़ कानपुर। बिल्डर रामस्वरूप पाल की बेटी प्रियंका को बचपन से ही लड़कों के हाव भाव थे लड़कों के कपडे पहनना लड़को जैसे रहना खेलना कूदना लड़कों संग रहना यह तमाम आदते थी जब प्रियंका पैदा हुई तो बेटी थी और बड़ी होने पर बेटा बन गई। पहले पढ़ाई की, महिला पद पर नौकरी की और पैसे जुटाए। रकम का इंतजाम हो गया तो जेंडर बदलवा दिया। सुनने में अजीब लगता है पर यह सच है। हम बात कर रहे हैं यशोदानगर निवासी प्रियंका पाल की। जेंडर चेंज करा चुके 27 वर्षीय श्रेयान इन दिनों जेजेडीयू झुंझनू राजस्थान से फिजिकल एजुकेशन में पीएचडी कर रहे हैं। शोध डिग्री मिलने के बाद प्रोफेसर बनने का सपना है। प्रियंका अब श्रेयान पाल के नाम से जाने जाते हैं। अपने सभी रिकॉर्ड में नाम और जेंडर चेंज करालिया। गर्व से कहते हैं कि बचपन में जैसा महसूस किया, उसे बड़ा होने पर पूरा कर लिया। बेझिझक बोले-कानपुर में जेंडर परिवर्तन का पहला मामला है। यदि किसी ने चेंज कराया भी होगा तो खुलकर बोलने की हिम्मत नहीं जुटा सका। परिवार वाले तब तक बेटी के इस जुनून से बेखबर रहे, जब तक पहली सर्जरी नहीं हो गई। जब शारीरिक बनावट बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई तो सभी ने साथ दिया। लड़कों वालेशौक थेः श्रेयान बताते हैं, बचपन से मैं खुद को लड़का महसूस करता था। लड़कियों के बीच अच्छा नहीं लगता था। खाली समय में लड़कों के बीच ही रहता था। यशोदा नगर एन-28 निवासी बिल्डर रामस्वरूप पाल की बेटी प्रियंका स्कूल स्तर पर बॉक्सिंग चैंपियन रहीं और कई मेडल जीते उसका कहना है की मुझमे लड़कियों वाली कोई फीलिंग नहीं थी मई अपने आप को बॉय ही समझती थी ।
Comments
Post a Comment