अपराधियों पर नियंत्रण लगाने में नाकाम मड़ियांव पुलिस
बेख़ौफ़ दबंगों की शर्मनाक करतूत, पिलाया एसिड
सावी न्यूज़ लखनऊ । दादी के घर जा रहे लड़के को बेख़ौफ़ दबंगों ने रोका और गांजा-स्मैक लाने से मना करने पर 12 वर्षीय लड़के को बेरहमी से पीटा मुँह पर एसिड पिलाने की कोशिश की बुरी तरह से झुलस गया 12 वर्षीय फ़ैसल बोलने और खाने-पीने में तकलीफ़ बलरामपुर अस्पताल में इलाज जारी। मड़ियांव थानाक्षेत्र स्थित फैज़ुल्लागंज की घटना मड़ियांव के फैजुल्लागंज में गुरुवार सुबह गांजा लाने से इनकार करने पर भड़के दबंगों ने 15 वर्षीय किशोर को पहले बुरी तरह पीटा, फिर जबरन तेजाब पिला दिया। दर्द से तड़पता किशोर भागता हुआ अपने घर पहुंचा और दरवाजे पर गश खाकर गिर गया। घरवालों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही उसे बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं फरार दो युवकों की तलाश में दबिश दी जा रही है। ठाकुरगंज के हुसैनाबाद में किराये के मकान में रहने वाला शकील अहमद फर्नीचर रिपेयरिंग का काम करता है। शकील ने बताया कि वह फैजुल्लागंज में छोटे मियां फार्म हाउस के पास अपना मकान बनवा रहा है। उसकी मां नसरीन बानो और भाई गुड्डू निर्माणाधीन मकान में ही रहते हैं। उनका बड़ा बेटा फैसल अक्सर दादी और चाचा से मिलने फैजुल्लागंज चला जाता हैगुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे फैसल वहां गया था। खाना खाने के बाद वह बाहर खेलने चला गया। इस बीच स्थानीय निवासी मोहम्मद सलीम उर्फ नूर अपने दो साथियों के साथ वहां आ धमका। उसने फैसल को बुलाया और टीले पर जाकर एक व्यक्ति से गांजा लाने को कहाफैसल ने गांजा लाने से साफ इनकार कर दिया इस बात पर दबंगों ने यह हैवानियत वाला कारनामा कर दिया । बिलख बिलखकर रो रही पीड़ित की माँ-लगा रही इंसाफ की गुहार
Comments
Post a Comment