आउटर रिंग रोड के चौथे चरण का काम जुलाई माह से प्रारम्भ
यातायात सुगम बनाने की मुहीम
सावी न्यूज़ लखनऊ। यातायात सुगम बनाने की मुहीम में आउटर रिंग रोड के चौथे चरण यानि सुल्तानपुर रोड से मोहान रोड के बीच अगले महीने यानी जुलाई से काम शुरू हो जाएगा। करीब 31 किलोमीटर लंबे रूट को अक्टूबर 2021 तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के परियोजना निदेशक पी. शिवशंकर ने बताया कि जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। निर्माणकार्य बेहटा व खुशहालगंज गांव से शुरूकिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरी रोड के बीच 'इंटिग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम' बनाया जायेगा। सीसीटीवी कैमरे के जरिये ट्रैफिक वोल्यूम पर नजर रखी जायेगी। यदि ट्रैफिक ज्यादा होगा तो रेड लाइट कम और ग्रीन ज्यादा समय तक होगा। यह पूरा ऑटोमैटिक होगा। सभी सिग्नल इंटरलिंक किये जाएंगे। चार लेन की होगी सड़क एनएचएआई के परियोजना अधिकारी ने बताया कि करीब 104 किलोमीटर लंबी आउटर रिंग रोड फोर लेन होगी। एक लेन करीब 4.4 मीटर चौड़ी होगी। सड़क के दोनों किनारों पर सर्विस लेन भी होगी। सड़क के बीच में डिवाइडर बनाने के साथ पेड़-पौधे भी लगेंगे। इस परियोजना के पूर्ण हो जाने पर शहर में ट्रैफिक दबाव काम होगा जिससे यातायात सुगम होगा ।
Comments
Post a Comment