पत्नी से विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम
सॉफ्टवेयर इंजीनियर नदी में कूदा, मौत
सावी न्यूज़ लखनऊ। घरेलु झगडे इस कदर बढ़ गए की लोगों में सहनशीलता का नाश हो चला है लोग इतने जज़्बाती हो गए हैं की कोई रास्ता खोजने के बजाय मौत को गले लगाना आसान समझ लेते है और अपने परिवार बच्चों तक खयाल किये बिना आत्महत्या जैसा घोर पाप कर बैठते हैं । प्रतिदिन ऐसी अनेको घटनाएं घटित हो रही हैं यह चिंता का विषय है । पत्नी से विवाद के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर निशांत कुमार उम्र लगभग 33 वर्ष अपने पीटू बैग में ईटें भरकर रिवरफ्रंट से गोमती नदी में कूदा था। रविवार रात नदी में कूदे एक शख्स की तलाश में गोमती नगर पुलिस ने गोताखोरों को सोमवार सुबह पानी में उतारा तो उसका शव मिला। हालांकि, पुलिस को उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उधर, गोमती नदी में एक और यवक का शव उतराता मिला। पुलिस उसकी पहचान करने का प्रयास कर रही है। गोमती नगर पुलिस के मुताबिक, मूलतः बिहार निवासी निशांत कुमार एक निजी कम्पनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। वह पत्नी ज्योति और बेटी किट्टू के साथ तकरोही के सूर्या सिटी में किराए के मकान में रहता था। भाई मनीष ने बताया कि निशांत 25 मई को घर से निकला थाउसके बाद वह नहीं लौटा। पत्नी ने रविवार को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गले में फंसा था बैगः पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह सीओ गोमती नगर कार्यालय के पीछे नदी में शव की तलाश में गोताखोरों को पानी में उतारा गया। उसे नदी की गहराई में एक युवक का शव मिला। उसकी गर्दन में पिटू बैग बंधा था। गोताखोर ने शव को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन अधिक वजन होने के कारण वह शव को ऊपर नहीं ला पाया। इसके बाद उसने लाश की गर्दन से फंसे बैग को निकाला।फिर लाश व बैग लेकर ऊपर आ गया। पुलिस को उसके पास से एक मोबाइल फोन मिला। पुलिस ने परिवारीजनों से सम्पर्क किया। उसकी बाइक कुछ दूर खड़ी मिली। निशांत ने अपने पिटू बैग में सात ईटें भरी थी। जिसके वजन से उसका शव ऊपर नहीं आ सका। इस तरह का मानसिक संतुलन खोना बड़े आश्चर्य की बात है ऐसा क्यों हो रहा है इस विषय पर councelling होना चाहिए यह बड़ा गंभीर विषय है
ऐसी ही एक घटना रविवार को घटी जहाँ पीजीआई के वृंदावन योजना में रविवार देर शाम पीएसी के जवान राजेश पाण्डेय उम्र लगभग 35 वर्ष ने पत्नी को वीडियो कॉल करके लाइव फांसी लगा ली। पति को आत्मघाती कदम उठाते देख पत्नी ने रिश्तेदार और पड़ोसियों को फोन करके मदद मांगी। इससे पहले कि लोग मौके पर पहुंचते राजेश फंदे से लटक चुका था।
Comments
Post a Comment