सावी न्यूज़ सिद्धार्थनगर। यहाँ चुनाव के बाद मुख्यालय स्थित नवीन गल्ला मण्डी में ईवीएम को रखा गया था। यहां बाकी लोकसभा के साथ 23 मई को गिनती होनी थी। दूसरी तरफ प्रशासन ने इसे अनयूज्ड ईवीएम मशीन बताया है। पर सवाल ये उठता है कि बिना नंबर की गाड़ी से बगैर बताए आकिर क्यों ईवीएम को ले जाया जा रहा था। ईवीएम को लेकर ज़िले की नवीन गल्ला मंडी पर भारी बवाल की खबर है। सपा-बसपा कार्यकर्ताओं ने नवीन मंडी स्थल पर ईवीएम को लेकर बवाल किया है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बिना सूचना दिए ज़िला प्रशासन ईवीएम को स्ट्रांग रूम से बाहर निकाल रहा था। जैसे ही इसकी खबर सपा बीएसपी और आरएलडी कार्यकर्ताओं और नेताओं को हुई वहां भारी बवाल मच गया। इटवा के तहसीलदार राजेश अग्रवाल अपनी जीप व एक पिकअपलेकर मंगलवार की शाम मंडी समिति परिसर में पहुंचे जहां पर मतदान के बाद ईवीएम रखी गई है। इस दौरान एक रूम से ईवीएम को उस पर लोड करने का सिलसिला शुरू हुआ तो मौके पर मौजूद बसपा के रतन सागर, साधुशरण, बृजमोहन वधर्मराज ने अपने दल के नेताओं को सूचना दे दी। सूचना पर बसपा जिलाध्यक्ष दिनेश गौतम अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और ईवीएम ले जाने का विरोध करने लगे। आरोप लगाने लगे कि ईवीएम बदला जा रहा है। हंगामा की खबर पर एडीएम सीताराम गुप्त व डुमरियागंज एसडीएम राजेंद्र प्रसाद भी मौके पर पहुंच गए। बसपा जिलाध्यक्ष ने ईवीएमले जाने पर आपत्ति जताई तो एडीएम ने कहा कि यह यूज किया हुआ नहीं है। इन्हें वापस ले जाया जा रहा है। बसपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर ईवीएम अनयूज्ड भी है तो ले जाने से पहले सारे दलों के प्रत्याशियों को क्यों नहीं बताया गया। मौके पर पहुंचे कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार डॉ. चंद्रेश उपाध्याय व सपा के पूर्व विधायक विजय पासवान ने भी खूब हंगामा किया। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. चंद्रेश उपाध्याय ने कहा कि डीएम से बात की तो उन्होंने बताया कि फोन पर इलेक्शन कमीशन के आदेश पर अनयूज्ड ईवीएम को बाहर भेजने के लिए निकाला गयाउन्होंने बताया कि डीएम से कहा कि अगर ले जाना था तो एजेंट को साथ अंदर ले जाते इस पर उन्होंने कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है। उन्होंने बताया कि डीएम ने आधे घंटे के अंदर उनके सारे सवालों का लिखित जवाब देने को कहा है। इस बीच सपा के पूर्व विधायक विजय पासवान धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे डीएम कुणाल सिल्कू व एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने मौके पर मौजूद सपा-बसपा, कांग्रेस नेताओं से बात कर समझाया-बुझाया। साथ ही अपने साथ अंदर ले जाकर पूर्व विधायक विजय पासवान, लालजी यादव, मुहम्मद जमील सिद्दीकी, कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. चंद्रेश उपाध्याय, बसपा जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र गौतम को स्ट्रांग रूम की सील दिखाई और भरोसा दिलाया कि ईवीएम बदली नहीं गई है। इसके बाद धरना समाप्त हो गया।
बीएसपी जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि बगेर बताए ईवीएम को निकालने का सूचना मिली। इसके बाद बसपा-सपा के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। आरोप है कि बिना नंबर की गाड़ी से ईवीएम को ले जाया जा रहा था। यहां मौजूद पार्टी के लोगो ने बताया कि जबरन ईवीएम को ले जाया जा रहा था।

Comments
Post a Comment