सावी न्यूज़ लखनऊ / थाना नाका क्षेत्र में व्यापारी ने पंखे से लटककर दुकान में किया सुसाइड लखनऊ थाना नाका थानाक्षेत्र स्थित गणेशगंज का मामला। एक व्यवसायी ने अपनी दुकान में पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सारा नजारा दुकान में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गया।...
राजधानी में बुधवार को एक दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है। नाका थानाक्षेत्र स्थित गणेशगंज में एक व्यापारी ने सुबह पत्नी को 'आइ लव यू' का मैसेज भेजकर अपनी दुकान में पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दर्दनाक नजारा दुकान में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। सीओ कैसरबाग अतिम कुमार राय के मुताबकि, पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं घरवालों ने केजीएमयू में उपेंद्र की आंखें दान कर दी हैं।
ये है पूरा मामला
मामला नाका हिंडोला के गनेशगंज स्थित तकिया का है। यहां के निवासी व्यापारी उपेंद्र अग्रवाल (42)की आर्य समाज मंदिर रोड स्थित अपने 'मिस टू मिसेज' नामक बुटीक की दुकान थी। परिवार में मृतक उपेंद्र के परिवार में पत्नी सागरिका, बेटा आकर्षण बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र व एक बेटी यशस्वी हाईस्कूल में पढ़ती है। मृतक के बड़े भाई शैलेंद्र ने बताया कि बुधवार सुबह उपेंद्र घर से स्कूटी लेकर निकले थे। दुकान का कर्मचारी इरफान जब वहां पहुंचा तो बाहर से ताला खुला मिला। वह शटर खोलकर भीतर दाखिल हुआ, जहां शव फंदे से लटका मिला। इरफान ने घरवालों और नाका पुलिस को घटना की सूचना दी। सीओ कैसरबाग ने बताया कि सीसी कैमरे की फुटेज खंगाली गई। इस दौरान एक कैमरे की फुटेज में देखा गया कि उपेंद्र ने काउंटर पर रखा दुपट्टा उठाया था और एक स्टूल लेकर पंखे के नीचे खड़े हो गए थे। मृतक ने मोबाइल फोन में पत्नी को आइ लव यू लिखकर वाट्सएप मैसेज किया। इसके बाद गले में फंदा डाल लिया। उपेंद्र ने दोनों हाथों से पहले फंदा पकड़ा था। इसके बाद उसी के सहारे स्टूल से दोनों पैर हटा दिए और फिर झटके से फंदे पर झूल गए थे।
Comments
Post a Comment