लोकतंत्र के इस महा पर्व में डुमरियागंज में मतदान बहुत धीमा दिखा लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को हुए मतदान के दौरान वोटरों ने पहले घंटे में तो जमकर मतदान किया उसके बाद चिलचिलाती घूप ने लोगों का घर से निकलना काम कर दिया फिर भी शाम तक 52 प्रतिशत मतदान दर्ज़ किया गया डुमरियागंज कस्बे में स्थित पीपुल्स इंटर कॉलेज में बने बूथ पर सुबह सात बजे से ही वोटरों की लंबी कतार लगी रहीं। यहां पर सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक मतदान के लिए वोटरों के आने का सिलसिला जारी रहा। इसके बाद वोटरों के आने की संख्या में कमी आई तो मतदान करने वालों की संख्या कम होती गई। इसके बाद शाम के समय मतदाता से घरों से बाहर निकलकर मतदान में हिस्सा लिया। डुमरियागंज के हल्लौर में सुबह के 11 बजे सन्नाटा पसरा रहा। सोनहटी में बने बूथ पर सुबह में वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां पर सुबह 10 बजे के बाद मतदान के लिए वोटरों के आने का सिलसिला थम गया। बस्ती मंडल की तीनों सीटों पर शुरुआत में ईवीएम की खराबी के चलते कुछ बूथों पर देर से मतदान शुरू हुआ। प्रचंड धूप होने के कारण दोपहर में अधिकांश बूथों पर सन्नाटे की स्थिति रही अथवा गिने-चुने मतदाता नजर आए। फिर दिन चढ़ने के साथ ही बूथों पर मतदाताओं की कतार लंबी होती गई। युवा मतदाताओं में खासा जोश दिखा
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में रविवार को बस्ती मंडल की तीन सीटों समेत यूपी 14 और देश के छह अन्य राज्यों की 45 सीटों पर 60.10 फीसदी मतदान हुआहालांकि यह इस बार के पिछले चरणों की तुलना में कम है। बस्ती मंडल की तीनों सीटों पर औसतन 54.6 फीसदी वोट पड़े। इनमें बस्ती में 56.37 फीसदी, सिद्धार्थनगर में 52.29 फीसदी, संतकबीरनगर में 55.72 फीसदी मतदान हुआ। मतदान का यह आंकड़ा शाम छह बजे तक का हैइसमें आंशिक बदलाव हो सकता है। इस चरण में पश्चिम बंगाल की लोकसभा सीटों पर सबसे ज्यादा मतदान हुआ है, जबकि उत्तर प्रदेश में सबसे कम मतदान हुआ है। हालांकि बंगाल से हिंसा की भी खबरें हैं। जबकि यूपी, दिल्ली और बिहार जैसे राज्य मतदान में पीछे रहे हैं। मध्य प्रदेश, झारखंडव हरियाणा के मतदाताओं ने भी उत्साह दिखाया है। झारखंड में तीसरे चरण में चार लोकसभा सीटों पर रविवार को पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से कुल 65.17 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के आह्वान का कहीं भी कोई प्रभाव देखने को नहीं मिला। छह चरण का मतदान खत्म होने के साथ ही कुल 543 सीटों में से 483 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है।
Comments
Post a Comment