सावी न्यूज़ महराजगंज। आज बुजुर्ग जनो का कोई पुरसाहाल नहीं है परिवार में उनके बच्चों द्वारा कोई सम्मान नहीं किया जाता और बहार भी उनके जान के दुश्मन कम नहीं हैं । आखिर कब लोग समझेंगे की उन्हें भी आज नहीं तो कल बूढा होना है । इसी क्रम में महाराज गंज जिले के कोठीभार क्षेत्र के धवल छपरा गांव निवासी एक बुजुर्ग की सोमवार रात कुशीनगर जिले में गला रेत कर हत्या की कोशिश की गई। हमलावर उन्हें मरा समझ नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के बेलवा माइनर में फेंक गए। मंगलवार सुबह कुछ लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बुजुर्ग को कुशीनगर जिला अस्पताल पहुंचाया। उनकी हालत नाजुक है। मंगलवार सुबह कुछ ग्रामीण नहर की तरफ जा रहे थे। वहां उन्होंने सेखुई से सिसवा बाजार जाने वाले मार्ग परखैरवा स्थान के समीप पुलिया के पास माइनर में एक बुजुर्ग को घायल हालत में देखा और पुलिस को सूचना दी कुछ ही देर में पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी। नहर में जहां घायल बुजुर्ग मिले वहां खून पसरा था। बुजुर्ग का गला बुरी तरह से रेता गया था। गला कटने की वजह से बोल नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कागज पर लिख कर बताया कि उनका नाम छविलाल है और वह कोठीभार क्षेत्र के धवल छपरा गांव के रहने वाले हैं। नेबुआ नौरंगिया एसओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बुजुर्ग ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि वहशामको कुशीनगर गए थे। उसके बाद उनके बारे में पुलिस से सूचना मिली। आए दिन बुजुर्गों के साथ होने वाली घटनाओं से प्रतीत होता है की बुजुर्ग अपने घर में सुरक्षित नहीं हैं तो बाहर कैसे सुरक्षित रह सकते हैं ।
Comments
Post a Comment