वारदात को उसकी पूर्व प्रेमिका ने अपने पति और झोलाछाप डॉक्टर की मदद से अंजाम दिया
लखनऊ के माल में त्रिकोणीय प्रेम-प्रसंग के विवाद में जरदोजी कारीगर रूबील अहमद उम्र लगभग 32 वर्ष की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी । हत्यारों ने रुबील को पहले प्रताड़ना दी चाकुओं से गोदा गया बेरहमी से पीटा गया। मंगलवार सुबह उसका शव काकराबाद गांव में बेहता नाले के किनारे गद्दे में लिपटा हुआ मिला।
इस सम्बन्ध में तफ्तीश में यह सामने आया कि मलिहाबाद के कसमण्डी खुर्द में रहने वाले जरदोजी कारीगर रूबील अहमद की हत्या उसकी पूर्व प्रेमिका ने अपने पति और झोलाछाप डॉक्टर की मदद से की थी। महिला पीआरडी में तैनात है। पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी ग्रामीण विक्रांत वीर के मुताबिक 14 मई को काकराबाद गांव के पास बेहता पुल किनारे गद्दे में लिपटे एक युवक का शव मिला था। उसके सिर और चेहरे पर चाकुओं के निशान थे। उसकी पहचान मलिहाबाद के कसमण्डी खुर्द निवासी रूबील अहमद के रुप में हुई थी। रूबील खाड़ी देश जाने के लिए मेडिकल परीक्षण कराने के लिए घर से 14 हजार रुपये लेकर निकला था। मोबाइल कॉल डिलेट से हुई जानकारीः एसओ माल विनोद कुमार गोस्वामी ने बताया कि 14 मई को रूबीन की पूर्व प्रेमिका सोनी रैदास ने उसे कॉल करके अपने घर बुलाया था। रूबील की प्रेमिका सोनी महिला पीआरडी जवान है। उसने आठ माह पहले उसने झोला छाप डाक्टर काकोरी के फरीदीनगर निवासी झोलाछाप डॉ. श्याम कुमार से प्रेम विवाह किया है। दोनों लोग काकोरी के बेगरिया गाँव में किराए पर रह रहे थे। शादी के बाद भी सोनी का रूबील से मिलना-जुलना था। इसके बारे में श्याम को जानकारी हुई तो उसने रूबील को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। उसने इस साजिश में पत्नी सोनी और अपने साथी झोलाछाप डॉक्टर वीके सिंह को भी शामिल किया। सोनी ने साजिश के तहत 13 मई को रूबील के मोबाइल पर कई बार फोन किया। उसे घर आने के लिए कहा। बील जब उसके घर पहुंचा तो तीनों ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। फिर उसके ऊपर चाकुओं से वार करके गिरा और उसकी गर्दन दबाकर हत्या कर दी। शव को गद्दे लपेटने के बाद वीके सिंह ने अपनी कार में रखा । फिर उन लोगों ने काकराबाद पुल के पास बेहता नाले किनारे फेंक दिया। हत्या के बाद तीनों लोगों ने अपने मोबाइल ऑफ कर लिए। इसके बाद झोलाछाप डॉक्टर श्याम व उसकी पत्नी सोनी रैदास किराए का घर छोड़कर भाग निकले। रविवार को माल पुलिस ने हत्या में शामिल डॉ. वीके सिंह को गिरफ्तार किया है। रूबील के घर वालों का कहना है कि आरोपी शव लेकर दुबग्गा से माल रोड पर पहुंच गए। लेकिन पुलिस को भनक नहीं लगी। फिलहाल, पुलिस सोनी और उसके पति को तलाश कर रही है
यह था मामला
सावी न्यूज़ माल लखनऊ । लखनऊ के माल में त्रिकोणीय प्रेम-प्रसंग के विवाद में जरदोजी कारीगर रूबील अहमद (32) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने रुबील को पहले प्रताड़ना दी चाकुओं से गोदा गया बेरहमी से पीटा गया। मंगलवार सुबह उसका शव काकराबाद गांव में बेहता नाले के किनारे गद्दे में लिपटा हुआ मिला। मृतक के दोनों हाथ पीछे की तरफ रस्सी से बंधे थे और चेहरे व सिर में चाकू के घाव के निशान थे। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद यह दावा किया है कि रूबील की हत्या उसकी प्रेमिका ने अपने करीबी के साथ मिलकर की है। बताया जाता है कि गांव की एक युवती से प्रेमप्रसंग था पुलिस के मुताबिक, रूबील का कसमण्डी की रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग था। कुछ अरसे पहले रूबील का विवाह हुआ था उसकी एक बेटी इफ्जा है। विवाह के पश्चात रूबील ने युवती से किनारा कर लिया था। लेकिन युवती उससे फोन पर बातचीत करती थी। बताया जा रहा है कि सोमवार को भी रूबील ने युवती से बातचीत की। शाम को उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। यह भी सुनने में आया है युवती का एक झोलाछाप डॉक्टर से संपर्क था
Comments
Post a Comment