सावी न्यूज़ माल लखनऊ । लखनऊ के माल में त्रिकोणीय प्रेम-प्रसंग के विवाद में जरदोजी कारीगर रूबील अहमद (32) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने रुबील को पहले प्रताड़ना दी चाकुओं से गोदा गया बेरहमी से पीटा गया। मंगलवार सुबह उसका शव काकराबाद गांव में बेहता नाले के किनारे गद्दे में लिपटा हुआ मिला। मृतक के दोनों हाथ पीछे की तरफ रस्सी से बंधे थे और चेहरे व सिर में चाकू के घाव के निशान थे। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद यह दावा किया है कि रूबील की हत्या उसकी प्रेमिका ने अपने करीबी के साथ मिलकर की है। बताया जाता है कि गांव की एक युवती से प्रेमप्रसंग था पुलिस के मुताबिक, रूबील का कसमण्डी की रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग था। कुछ अरसे पहले रूबील का विवाह हुआ था उसकी एक बेटी इफ्जा है। विवाह के पश्चात रूबील ने युवती से किनारा कर लिया था। लेकिन युवती उससे फोन पर बातचीत करती थी। बताया जा रहा है कि सोमवार को भी रूबील ने युवती से बातचीत की। शाम को उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। यह भी सुनने में आया है युवती का एक झोलाछाप डॉक्टर से संपर्क था
लोगों का कहना है कि अगर पुलिस गश्त चुस्त होती तो हत्यारे इतनी आसानी से फरार न हो पाते। स्वर्गीय उस्मान का बेटा रूबील अहमद जरदोजी कारीगर था। उसका खाड़ी देश जाने के लिए वीजा आया था। सोमवार को वह 14 हजार रुपये लेकर मेडिकल परीक्षण कराने के लिए घर से निकला था। देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो घरवालों ने रूबील को फोन किया लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ था। उधर, मंगलवार सुबह काकराबाद गांव के पास बेहता नाले के किनारे उसका शव मिला। उधर, रूबील की खोजखबर न मिलने पर भाई शकील उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए मलिहाबाद थाने पहुंचा। वहां पुलिस कर्मियों ने शकील को बेहता नाले के पास एक युवक का शव मिलने की जानकारी दी। इसके बाद शकील अपने भाई वसीम और कफील के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा। वहां उन्होंने शव की शिनाख्त रूबील अहमद के रुप में की। समाज में अपराधी प्रवर्ती के लोगो को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं मामूली मामूली विवाद में हत्या जैसे घोर पाप कर दिए जाते हैं ।
Comments
Post a Comment