बे-खौफ हत्यारे
सावी न्यूज़ लखनऊ। प्रदेश में अराजक तत्व को कोई खौफ नहीं है सरकार का बेख़ौफ़ हत्यारे हत्या कर पिस्तौल लहराते हुए चले जाते हैं और प्रसाशन कुछ नहीं कर पाता ठाकुरगंज चोरघाटी इलाके में छोटूलोधी ने एक महीने पहले करीब जयमाता दी टेंट हाउस खोला था। दुकान में उसके साथ साला मुन्ना बैठता था। दो दिन पहले छोटू लोधी और उसके ससुराल वालों के बीच कुछ विवाद हुआ था। जिस पर ससुराल पक्ष ने छोटू की पिटाई भी की थी। ठाकुरगंज चोरघाटी स्थित देशी शराब ठेके के सामने शनिवार रात नकाबपोश बदमाशों ने टेंट व्यापारी छोटू लोधी उम्र लगभग 22 -23 वर्ष की गोली मार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए बालागंज की तरफ भाग निकले। खून से लथपथ टेंट व्यापारी को इंस्पेक्टर सआदतगंज ट्रॉमा सेन्टर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। कैम्पबेल रोड निवासी छोटू लोधी का जय माता दी टेन्ट हाउस है। शनिवार रात दुकान बंद कर वह घर लौटे थे। पत्नी रेनू से उन्होंने खाना लगाने के लिए कहा। उसी दौरान छोटू के पास एक कॉल आई। फोन पर बात करते हुए वह थोड़ी देर में लौटने की बात कह कर निकल गये। एएसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि छोटू घर से थोड़ी दूर स्थित चोरघाटी के पास पहुंचे थे। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। सिर के पिछले हिस्से में गोली लगने से छोटू लहूलुहान होकर गिर पड़े। गोली चलने कीआवाज सुन कर राहगीरों में भगदड़ मच गई। इसबीच बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये। एएसपी के मुताबिक छोटू के साथउनका साला मुन्ना दुकान पर बैठताथा। उन्होंने बताया कि टेंट का व्यापार शुरू करने से पहले छोटू प्रापर्टी डीलिंग का काम करते थे। जमीन की खरीद फरोख्त के विवाद में ही छोटू की हत्या की आशंका पुलिस जता रही है। घटना की जानकारी पाते ही परिवार के लोग भयभीत हो गए पत्नी गश खाकर गिर पड़ी सभी का रो रो कर बुरा हाल है
ताज़ा अपडेट
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने छोटू लोधी के कातिलों की तलाश में लगाईं पुलिस की चार टीमें,
शुरूआती तफ्तीश में पुरानी रंजिश की बात आई प्रकाश में,
वारदात के समय छोटू के साथ मौजूद शराब के नशे में धुत मनोज और दिनेश के बयान में पाया गया विरोधाभास,
नशा उतरने के बाद शुरू होगी दोनों से नए सिरे से पूछताछ,
पुलिस का मानना कि दिनेश और मनोज से पूछताछ में मिल सकता है कातिलों व क़त्ल का अहम सुराग,
एसएसपी का दावा हत्याकांड को अंजाम देने वाले कातिल जल्द ही होंगे सलाखों के पीछे।
Comments
Post a Comment