सवी न्यूज लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने आज अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत सरकार को एक ज्ञापन देकर लोकसभा क्षेत्र बदायूं के गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र जनपद सम्भल की ईवीएम में तीनों के साथ छेड़छाड़ किये जाने की गम्भीर शिकायत कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल में अरविन्द कुमार सिंह (एम.एल.सी.) तथा विशाल वर्मा निर्वाचन अभिकर्ता धर्मेन्द्र यादव प्रत्याशी लोकसभा क्षेत्र बदायूं शामिल थे। उन्होंने ज्ञापन के साथ घटना से सम्बन्धित फोटो भी उपलब्ध कराई हैं।
समाजवादी पार्टी द्वारा दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि लोकसभा क्षेत्र बदायूं के गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र जनपद सम्भल की ईवीएम म तीनों को सुरक्षित रखने के लिए बहजोई की मण्डी समिति के हाल नं0–4 को स्ट्रांग रूम बनाया गया है। 23/24 अप्रैल 2019 की रात 03:00 बजे सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रशासन द्वारा स्ट्रांग रूम सील किया गया। ज्ञात हुआ है कि इस हाल के ताले के ऊपर जो सील लगाई जाती है वह नहीं पायी गयी है।
ज्ञापन में कहा गया है कि फोटों से प्रतीत होता है कि ईवीएम म तीनों के साथ छेड़खानी की गयी है। यह भी भांका है कि दिनांक 24 अप्रैल 2019 को सायं 06:00 बजे से 09:00 बजे के बीच में ऐसी घटना हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्भल के जिलाधिकारी सम्भल एवं पुलिस अधीक्षक निर्देश पर सी.डी.ओ. सम्भल, ए.डी.एम. सम्भल, सी. ओ. गुन्नौर आदि जनपद के वरिश्ठ अधिकारी भी उस मौके पर मौजूद थे
समाजवादी प्रतिनिधिमण्डल ने मांग की है कि इस गम्भीर घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाए क्योंकि इसके साथ चुनावों की निष्पक्षता का सवाल भी जुड़ा है।
स्मरणीय है बदायूं लोकसभा क्षेत्र के समाजवादी प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने मतदान के दिन भी कई ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी के साथ कई पोलिंग बूथों में फर्जी मतदान की शिकायतें की थी। उन्होंने निर्वाचन अधिकारियों से भी तब कार्यवाही किए जाने की मांग की थी।
Comments
Post a Comment