Skip to main content

मोटापा और आयुर्वेदिक उपचार


 


 


सारी दुनिया में पुरूषों के मुकाबले औरतें 90 प्रतिशत ज्यादा मोटापे का शिकार होती है। मोटापे का प्रकट चाहे शारीरिक रूप में होता है। पर मेरी समझ के अनुसार इसके पीछे मानसिक कारण ज्यादा क्रियाशील होते है। मिसाल के तौर पर ज्यादातर औरतें शादी के बाद ही मोटापे की लपेट में आती है।


सैक्स में शरीर के साथ-साथ मन भी बराबर का भागीदार होता है। सैक्स लाईफ शुरू होते ही हारमोनज स्रावों का असंतुलित होकर शरीर और मन एक नयी स्थिति में प्रवेश कर जाते है। इस कारण मैं मोटापे को चिकित्सा विज्ञान में प्रचलित सब धारणाओं के उलट मनोशारीरिक रोग मानना ज्यादा उचित समझता हूँ। अगर मानसिक समस्याओं का हल कर दिया जाये तो 90 प्रतिशत औरतें मोटापे से मुक्त हो जाती है। आधुनिक चिकित्सा वैज्ञानिकों द्वारा मोटापे सम्बन्धी लिंग, उम्र, धर्म, काम, विवाहित जीवन, आर्थिक स्थिति, खान-पान संभोग प्रति रवैया, शिक्षा, अशिक्षा आदि को आधार बनाकर जो अध्ययन किया गया है, उससे बहुत रौचिक तथ्य प्राप्त हुए है। शाकाहारी भोजन का सेवन करने वाली औरतों के मुकाबले मांसाहारी औरतें 83 प्रतिशत ज्यादा मोटापे की लपेट में आती है। घरेलू काम करने वाली औरतें नौकरीपेशा औरतों के मुकाबले 50 प्रतिशत ज्यादा मोटापे का शिकार होती है। शादी से पहले के मुकाबले बाद में 72 प्रतिशत औरतें मोटापे में फंस जाती है। इन सारे कारणों का सर्वपक्षों से अध्ययन करके कहा जा सकता हैं कि मोटापा शारीरिक तल की बजाए मानसिक तल पर जीने वाले लोगों में ज्यादा पाया जाता है। जब यह आता हैं तो अकेला नही आता। इसके मित्र हृदय रोग, मधुमेह, जोडो का दर्द, प्रजनन अंगों के रोग, दमा, खांसी भी इसके साथ ही आते है।


चिकित्सा विज्ञान के शारीरिक मेहनत न करना, दिन में सोना, मीठे और चिकनाई भरे भोजन का ज्यादा सेवन करना और हारमोनज स्रावों के असंतुलित के कारण मोटापे के कारणों में गिने जाते हैं। मैं इन कारणों में दो और कारण जोड़ता हैं। पहला कारण जीवन में प्रेम की कमी और दूसरा कारण है संभोग में असंतुलन। मिसाल के तौर पर औरतें खास करके प्रेम की कमी की हालत में ओवरईटिंग का शिकार हो जाती है। सारा दिन खाते रहने वाले लोगों के जीवन को गहराई से समझ कर देखों तो स्पष्ट हो जायेगा कि उनके जीवन में प्रेम है ही नही । प्रेम की कमी का शिकार जो लोग ओवरईटिंग से होने वाले दुष्प्रभावों को जानते है । वह लोग अपनी आदत चाकलेट, टाफियों और चविंगम आदि जैसी नान-कैलोरीज वाली चीजों से पूरा करते रहते है।


दूसरे कारण में संभोग के प्रति असंतुलन को समझने के लिए संभोग को व्यापक नजरिये से समझने की जरूरत है। संभोग में क्रियाशील तन और मन की कार्यप्रणाली को समझ कर यह बात स्पष्ट हो जाती है कि संभोग में, दूसरे किसी भी काम में खर्च होने वाली ऊर्जा के मुकाबले ज्यादा ऊर्जा खर्च होती हैं। इसका मतलब है कि संभोग में किसी स्त्री या पुरूष को पूरी ऊर्जा लगाने का मौका नही मिलता तो वह अक्सर ही तरह-तरह की शारीरिक और मानसिक समस्याओं से ग्रस्त हो जाता है। इस कारण ही जल्दी-जल्दी मिनटों सैकण्डों में संभोग को खत्म कर देने वाले जोड़ों में औरत अक्सर मोटापे का शिकार पायी जाती हैं। मोटापे का इलाज करते समय मैं इन सब कारणों की ओर भी विशेष ध्यान देता हूँ।


आयुर्वेदिक चिकित्सा विज्ञान के अनुसार शारीरिक मेहनत न करना, दिन में सोना और कफ वर्द्धक मीठे और चिकनाई भरे आहार-विहार का सेवन करने से चर्बी बढ़ती है। चर्बी बढ़ने से स्रोतों से रास्ते मे रूकावट पैदा हो कर धातु-पोषण बन्द हो जाता हैआयुर्वेदिक शरीर क्रिया विज्ञान अनुसार चर्बी का शरीर में स्थान पेट और हड्डियाँ होती है। इस कारण मोटापे में पेट के साथ-साथ सारे शरीर का आकार फैलना शुरू हो जाता है। मोटापे के कारण देर सवेर औरत तरह-तरह की बीमारियों में घिर जाती है। वातवित्त के प्रकुपित हो जाने से और अक्सर श्वास, हृदय रोग, महावारी के दोष, प्रदर, हाई ब्लड प्रेशर और पसीने से दुर्गन्ध आने जैसे रोगों से पीडित हो जाती है। चर्बी बढ़ जाने के कारण पीठ, पेट और स्तन लटक जाते हैं। प्रजनन अंगों में चर्बी बढ़ जाने के कारण औरत बन्ध्यत्व का शिकार भी हो जाती हैमोटापे का इलाज करते समय मोटापे में काम करने वाले कारणों के अनुसार चिकित्सा व्यवस्था की जानी चाहिये। मोटापे से पीड़ित औरत अग्निमंद या विषम अग्नि से पीडित पायी जाती है। इसलिए सबसे पहले मंद हुई अग्नि को प्रज्वलित और विषम अग्नि को सम करना चाहिये चर्बी से रूके हुए स्रोतों को खोलने के लिए चिकित्सा अग्नि सम करने के बाद ही करनी चाहिये। यह दोनों काम सिर्फ और सिर्फ आयुर्वेदिक चिकित्सा से संभव होते है। मोटापे का इलाज करते समय डॉक्टर और रोगी दोनों को यह पता होना चाहिये कि यह रोग जैस धीरे - धीरे आता हैं, वैसे ही धीरे-धीरे जाता हैइस कारण इसका इलाज भी छ: महीने से साल तक भी चल सकता है।


मोटापे का चिकित्सा सिद्धान्त


मोटापे के इलाज में औषधि चिकित्सा के साथ-साथ कफकारक और मोटापे करने वाले दूसरे कारणों से परहेज भी जरूरी होता है। खाने-पीने की एक नियमित व्यवस्था करनी चाहिये । चावल, गेहूँ, दूध, और दूध से बने पदार्थ, मदली, मांस, मिठाई, आलू, तली चीजें समोसे, पकौड़े, पूरियाँ और उरूद की दाल का बिल्कुल त्याग कर देना चाहिये। मोटापे से बचने का सबसे बढ़िया इलाज यह है कि,


1. शहद और पानी मिलाकर सुबह खाली पेट लेने पर हर तरह के मोटापे का नाश करता है। कई लोग इसमें निम्बू का रस भी मिलाने को कहते है। 2. सुबह शाम बारीक पिसी हुई सौफ का एक चम्मच गर्म पानी से लेना भी मोटापा नाशक है। 3. हरड़ का चूर्ण एक चम्मच एक गिलास पानी में रात को भिगोकर सुबह जरूरत के अनुसार नमक मिलाकर खाली पेट पीना मोटापा नाशक माना जाता है। इन योगों के इलावा अरोग्यवर्धिनी, योगराज गुग्गल, चन्द्रप्रभा वटी, कामनीकुलमण्डल रस और मेदोहर गुग्गल आदि प्रकृति के अनुसार उपयोगी सिद्ध होते है। मोटापे के कारण माहवारी बन्द हो तो इस योगों के साथ रज प्रवर्तिनी वटी का सेवन करायें।


मोटापे पर मेरा सिद्धप्रयोग


योग-


शुद्ध पारा, शुद्ध गन्धक, अभ्रक भस्म 100 पुटी ताम्रभस्म, लोह भस्म 100 पुटी 10-10 ग्राम, हरड, बहेडा, आंवला, रेवन्दचीनी 30-30 गाम, चित्रकमूल, शुद्ध गुग्गल, शुद्ध शिलाजीत 50-50 ग्राम, एलुवा, सौंठ, काली मिर्च, पीपल 20-20 गाम, कुटकी 400 ग्राम एब औषधियों का कपड़छान चूर्ण करके कुमारी स्वरस में खरल करके चने प्रमाण गोली बना ले। एक से चार गोली भोजन के बाद।


उपयोग–


मोटापे के लिए अत्यन्त उत्तम योग है। स्रोतों में आये विरोध को दूर करके शरीर को फिर से सुन्दर सुडौल बना देता हैं। थायमस ग्लैंड के विकार कारण हुआ मोटापा भी इसके सेवन से दूर हो जाता है। मोटापे के कारण माहवारी बन्द हो गयी हो तो इसके साथ सिंगरफ भस्म से तैयार की गई रजप्रवर्तिनी वटी एक गोली को सेवन कराना चाहिये इसके सेवन से मोटापे के साथ पेशाब, टट्ठी और पसीने से आने वाली बदबू दूर हो जाती है। पाँच-छ: महीने सेवन करने से मोटापे से गोलगप्पा बनी औरत भी सुन्दर सुडौल शरीर की मालिक बन जाती है। मोटापा कम करने वाले योग के प्रयोग करने से अक्सर शरीर पर झुड़ियाँ पड़ जाती है। पर इसके सेवन करने पर ऐसा कोई दुष्प्रभाव नही देखा गया। दर्जनों बार मोटापे पर इसका प्रयोग किया है। कभी भी असफलता नहीं मिली।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।